मोहनजोदारो

* मोहनजोदरो * हालही मे बॉलिवूड सुपरस्टार हृतिक रोशन की नई फिल्म मोहंजोदारो काफी चर्चा में है। इसी अवसर पर दर्शकोमें भी काफी उत्सुकता है। तो चले देखते है वास्तव में क्या है मोहंजोदारो... भले ही इस ऐतिहासिक फिल्ममे इस शहर का नाम मोहंजोदारो बताया गया किंतु वास्तवमें यह नाम आधुनिक काल का है। मोहंजोदारो इस शब्द का सिंधी मतलब है *"मृत इन्सानो की पहाडी"* तथा इसका दुसरा अर्थ *" मोहन (कृष्ण) की पहाडी"* ऐसा भी होता है। फिलहाल पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना शहर में यह पुरातत्वीय साईट स्थित है, जिसका निर्माण ईसा पूर्व 25वी शताब्दी मे किया गया। विश्व के सबसे प्राचीन सभ्यता मे से एक माने जाने वाली इस सभ्यताको सिंधू नदी के नजदीक स्थित होणे कि वजह से *"सिंधू सभ्यता - Indus Civilization"* कहा जाता है। *हडप्पा सभ्यता* के नाम से भी परिचित इस सभ्यता का मोहंजोदारो एक महत्वपूर्ण शहर था, जो की ईसा पूर्व 1900 के शतक मे इतिहास के पन्नो में ना जाने कहा गुम हो गया। इस गुमशूदा सभ्यता का पुनर्शोध 1919- 20 मे *राखलदास बॅनर्जी * द्वारा हुआ। तत्पश्चात 1924 मे * काशिनाथ ...